दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू पोस्ट में दोस्तों आज मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप सभी WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए किसी के भी पास Message कैसे भेज सकते हैं, यदि आप सभी इस के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी से निवेदन करता हूं कि आप सभी आज की इस पोस्ट को आखिरी तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।
दोस्तों काफी बार क्या होता है कि हमें WhatsApp पर किसी व्यक्ति को Message भेजना होता है मगर उसका मोबाइल नंबर हमारे मोबाइल में Save नहीं होता है और हमें उसे केवल एक ही बार Message भेजना है। और इसके लिए हमें बिना मतलब के उस व्यक्ति के मोबाइल नंबर को अपने मोबाइल में Save करना पड़ जाता है।
ऐसे में दोस्तों हम कुछ ऐसा तो हम करते हैं जिससे हमें रोजाना New Number Save करने पड़ेंगे और हमारे मोबाइल में बिना मतलब में काफी ज्यादा Number Save हो जाएंगे, तो ऐसे में दोस्तों आज मैं आपको ट्रिक बताऊंगा जिससे आप सभी बिना नंबर Save किए WhatsApp पर किसी को भी Message भेज सकते हैं।
तो अगर दोस्तों आप सभी भी बिना नंबर Save किए WhatsApp पर किसी के भी पास Message भेजना चाहते हैं तो आज का पोस्ट आप सभी के लिए काफी काम आने वाला है। क्योंकि मैं आपको बड़ी ही कमाल की ट्रिक बताने वाला हूं जिसे अप्लाई करने के बाद आप सभी बिना नंबर Save किए WhatsApp पर किसी के पास Message भेज सकते हैं।
तो चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को हम शुरू कर लेते हैं और आप सभी को स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि आप सभी WhatsApp पर बिना नंबर Save किए किसी के भी पास Message कैसे भेज सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
Bina Number Save kiye Whatsapp Message kaise kare?
दोस्तों अगर आप सभी WhatsApp के ऊपर बिना नंबर Save किए किसी के भी पास Message भेजना चाहते हैं तो उसके लिए मैंने आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताए हैं जिन्हें आप सभी को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है।
दोस्तों WhatsApp पर बिना नंबर Save किए Message भेजने के लिए आप सभी को अपने मोबाइल में एक Application को Download करना होगा, जिसकी हेल्प से आप सभी Message भेज सकते हैं Application कैसे Download करना है साथ ही किस तरह से इस्तेमाल करना है नीचे मैंने आपको बता दिया है।
- सबसे पहले आप सभी अपने मोबाइल के अंदर Google Play Store को ओपन करें।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी सर्च बार में WAPro – Offline Chats, Status लिखकर सर्च करें।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी पहले नंबर वाली Application को अपने मोबाइल में Download करें।
- इसके बाद Application को अपने मोबाइल के अंदर आप सभी सिंपली ओपन करें।
- दोस्तों इतना काम करने के बाद आप सभी Application को सभी प्रकार की Permission Allow करें।
- दोस्तों अब आप सभी को यहां पर तीसरे नंबर पर Direct Chat का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
- अब आप सभी दोस्तों जिस भी नंबर पर Message भेजना चाहते हैं उसे यहां पर Enter करें।
- और उस व्यक्ति के पास जो भी मैसेज सेंड करना है उसे नीचे इनबॉक्स में Enter करें।
- दोस्तों अब आप सभी सिंपली नीचे Start Chat On WhatsApp वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल में WhatsApp दोस्तों सिंपली ओपन हो जाएगा।
- अब आप सभी यहां से सामने वाले व्यक्ति के पास Message भेज सकते हैं आपको नंबर Save नहीं करना पड़ेगा।
Alos Read: Whatsapp Chat Hide या Lock कैसे करें
Conclusion:
कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी WhatsApp पर बिना नंबर Save किए किसी के भी पास Message भेज सकते हैं, यदि आप सभी को अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप सभी बेचैन होकर कमेंट कर सकते हैं मैं आप सभी की जल्द से जल्द सहायता करूंगा।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आज का पोस्ट Phone में नंबर Save किए बिना Whatsapp Message कैसे भेजें? आप सभी को काफी ज्यादा पसंद आया होगा। अगर आप सभी को आज का पोस्ट पसंद आया हो तो आप सभी इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।