दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू पोस्ट में दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम लोग सीखेंगे कि हम अपने Facebook Account के Password को कैसे Change कर सकते हैं, अगर आप सभी जानना चाहते हैं तो आप सभी आज की इस पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं आज के समय में Facebook काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है, हर एक व्यक्ति का Facebook Account है और वह अपने रोजाना Facebook Account को इस्तेमाल करता है अपने दोस्तों से बात करता है Facebook पर अपनी फोटो शेयर करता है और वीडियो जरा भी देखता है।
मगर काफी सारे लोग ऐसे हैं जो अपने Facebook Account के Password को भूल गए हैं और आप सभी भी उन्हीं में से एक हैं और आप सभी सोच रहे हैं, अपने Facebook Account के Password को Change करने के बारे में मगर आप सभी को Password करना नहीं आता है तो आज की पोस्ट केवल आपके लिए है।
आज की पोस्ट में आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दी गई है कि आप सभी किस तरह से अपने Facebook Account के Password को Change कर सकते हैं अगर आपको Old Password याद है तो भी आप Change कर पाएंगे अगर याद नहीं है तो भी आप सभी Password को Change कर पाएंगे।
क्या रहेगा पूरा प्रोसीजर चलिए आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं, मगर आप सभी से एक ही निवेदन करना चाहूंगा कि आप सभी पोस्ट को ध्यानपूर्वक अच्छी तरह से पढ़े, और बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें।
Facebook का Password कैसे Change करें?
दोस्तों अगर आप सभी Facebook Account के Password को Change करना सीखना चाहते हैं, तो नीचे मैंने आपको कुछ पॉइंट्स बताए हैं आप सभी उन्हें ध्यान पूर्वक फॉलो कीजिए।
- सबसे पहले दोस्तों आप सभी को अपने मोबाइल में Facebook App को ओपन कर लेना है और आप सभी को राइट साइड में 3 लाइन पर क्लिक करना है।
- दोस्तों इसके बाद आप सभी को नीचे (Settings And Privacy) वाले ऑप्शन में जाना है और (Password And Security) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- दोस्तों अब आप सभी के सामने काफी सारे ऑप्शन आ जाएंगे आप सभी को (Change Password) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब दोस्तों अगर आपको (Old Password) याद है तो आप सभी यहां पर उसे डालकर (New Password) बना सकते हैं।
- दोस्तों अगर आपको (Old Password) याद नहीं है तो आप सभी को सिंपली नीचे (Forget Password) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब इसके बाद आपके सामने आपका (Mobile Number) और (Email Id) देखने को मिलेगा आप सभी लोग किसी को भी सिलेक्ट करना है और Continue पर क्लिक करना है।
- अब दोस्तों आपने जो भी चीज सिलेक्ट की है उस पर एक OTP आएगा आपको उसे यहां डालना है और (New Password) बना लेना है।
- दोस्तों अब आप सभी की Facebook Account का Password Change हो जाएगा।
तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी इन सिंपल स्टेप्स को खोलो करके अपने Facebook Password को Change कर सकते हैं, यदि आपको (Old Password) याद है तो भी Change कर पाएंगे, अगर याद नहीं है तो भी आप से ही Password को Change कर पाएंगे अगर आप सभी को अभी कोई समस्या है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: WhatsApp Account Delete Kaise Kare?
अंतिम शब्द।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आप सभी को बताया है कि आप सभी अपने Facebook Account के Password को कैसे कर सकते हैं, अगर आपको (Old Password) याद है तो भी कर पाएंगे अगर याद नहीं है तो भी कर पाएंगे।
दोस्तों अगर आप सभी को आज का पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर से शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए और वह भी Facebook Account के Password को चेंज करना सीख बाय धन्यवाद।