नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू पोस्ट में दोस्तों आज मैं आप सभी को बताने जा रहा हूं कि आप सभी Facebook की Notification को किस तरह से बंद कर सकते हैं, यदि आप सभी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप सभी से विनती है आप सभी आज की इस पोस्ट को आखरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
दोस्तों अगर आप सभी भी एक Facebook यूजर हैं और आप सभी का भी एक Facebook Account है मगर आप सभी Facebook के Notification से परेशान हो चुके हैं, तो आप सभी Facebook के Settings के अंदर जाकर Facebook के सभी प्रकार की Notification को बंद कर सकते हैं, Facebook अपने सभी यूजर को Notification को बंद करने की अनुमति प्रदान करता है।
जैसे कि दोस्तों आप सभी को पता होगा जब आप सभी Facebook पर अपने Account को लॉगइन करके छोड़ जाते हैं और आपका कोई भी फ्रेंड आप की Photo को Like करता है कोई भी Post Share करता है या फिर आपको Tag करता है तो Facebook आपको एक Notification प्रदान करता है, जिससे आपको पता लगता है कि आपके फ्रेंड ने आपको Tag या फिर आप की Photo को Like किया है मगर काफी सारी यूजर को इससे डिस्टरबेंस पैदा होता है और वह Facebook की Notification से परेशान हो जाते हैं।
तो ऐसे में दोस्तों Facebook अपने सभी यूज़र का ख्याल रखते हुए अपने सभी उधर को अनुमति प्रदान करता है कि वह अपने हिसाब से Settings में जाकर सभी Notification को कस्टमाइज करके Notification को बंद कर सकते हैं।
तो दोस्तों मैंने आप सभी को नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरी इंफॉर्मेशन दी है कि आप सभी किस तरह से Facebook की Notification को बंद कर सकते हैं यदि आप सभी जाना चाहते हैं, किस तरह से करते हैं तो आप सभी नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
Facebook Application से Notification कैसे बंद करें?
- सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल के अंदर Facebook Application को ओपन करें।
- अब इसके बाद उस तो आप Menu वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
- अब आप सभी को थोड़ा सा नीचे जाना है और Settings & Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- दोस्तों इसके बाद आप सभी को Notification वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी यहां से Notification को कस्टमाइज कर सकते हैं Puse Notification और Email Notification को अपने हिसाब से बंद कर सकते हैं।
Facebook Notification कैसे बंद करें Browser मे?
- सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने Mobile या फिर Computer में Chrome Browser को ओपन करें।
- यहां पर दोस्तों आप सभी facebook.com लिखकर सर्च करें।
- इसके बाद उसे यहां पर आप सभी अपने Account को लॉगिन करें।
- अब इसके बाद उस तो आप सभी सिंपली Menu वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब दोस्तों आप सभी यहां पर Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- दोस्तों अब यहां पर आप सभी को Notification का ऑप्शन मिलेगा यहां से आप सभी Notification को कस्टमाइज कर सकते हैं।
दोस्तों कुछ इस तरह से आप सभी अपने मोबाइल के Facebook Application साथ ही किसी भी Chrome Browser में जाकर Facebook की सभी प्रकार की Notification को अपने हिसाब से कस्टमर्स करके बंद कर सकते हैं, यदि आप सभी को अभी भी कोई समस्या आती है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपके जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करूंगा।
इसे भी पढ़ें: Facebook का Password कैसे Change करें?
Conclusion:
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आज का पोस्ट Facebook Ki Notification Kaise Off Kare आप सभी को बहुत पसंद आया होगा, यदि आप सभी को आज का पोस्ट पसंद आया हो तो आप सभी से अपने हाय सोशल मीडिया पर तो जरूर शेयर करें ताकि और लोगों तक यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।