Google Pay UPI PIN कैसे चेंज करे? (Change Google Pay UPI Password)

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू पोस्ट में दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप सभी अपने Google Pay UPI PIN को किस तरह से बदल सकते हैं यदि आप सभी के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेना चाहते हैं तो मैं आप सभी से विनती करूंगा कि इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

दोस्तों जैसे कि आप सभी को मालूम होगा Google Pay एक पेमेंट आधारित एप है जिससे हम लेन देन साथी मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट का भुगतान बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं लेकिन इन पेमेंट को करने के लिए हमें यहां पर अपना UPI PIN डालना पड़ता है यदि हम यहां पर गलत UPI PIN डाल देते हैं तो पेमेंट सक्सेसफुली नहीं हो पाएगी।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा UPI PIN ज्यादा महत्वपूर्ण क्यों है यदि आपका UPI PIN किसी भी व्यक्ति को पता चल जाता है और वह व्यक्ति के पास आपका मोबाइल चला जाता है तो उसके बाद वह आपका UPI PIN डालकर आपके Bank Account से काफी सारे पैसे अपने Back Account में ट्रांसफर कर सकता है।

तो इसीलिए आप सभी को अपना UPI PIN समय-समय पर Change करना चाहिए जिससे कि आपका UPI PIN सिक्योर है मगर काफी सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें UPI PIN Change करना नहीं आता है तो आज की पोस्ट में आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि आप सभी UPI PIN किस तरह से बदल सकते हैं।

तो चलिए दोस्तों बिना टाइम को खराब की है आज की इस पोस्ट को हम शुरू करते हैं और सबसे पहले हम यह जानेंगे कि UPI PIN क्या होता है उसके बाद में आप सभी को बताऊंगा कि आप सभी अपना Google Pay का UPI PIN किस तरह से Change कर पाएंगे।

Google Pay UPI PIN क्या होता हैं?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूं गूगल पे UPI PIN जिसका पूरा नाम Unified Payment Interface Personal Indentification Number होता हैं दोस्तों यह कोड 4 या 6 Digit का होता हैं जो कि Google Pay के माध्यम से कोई भी पेमेंट करने के लिए अंतिम वेरिफिकेशन के रूप में काम आता हैं।

जैसे कि दोस्तों आप सभी किसी के भी पास पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो उसके लिए आप सभी को सही UPI PIN को डालना होगा जैसे हम ATM मशीन से पैसा निकालते समय अपना ATM PIN डालते हैं उसी तरह से Google Pay UPI PIN होता है।

चाहे दोस्तों आप सभी किसी भी UPI Application का इस्तेमाल करते हो जैसे कि Paytm, PhonePe, BHIM वहां पर जब आप सभी पेमेंट करते हैं तो वहां पर आप सभी को अपना UPI PIN डालना पड़ता है जिससे आप सभी अपने Bank Account को सिक्योर कर सकते हैं।

Google Pay UPI PIN कैसे चेंज करे?

दोस्तों यदि आप सभी भी Google Pay Application का इस्तेमाल करते हैं और अब आप सभी अपने UPI PIN को किसी भी कारण वर्ष बदलना चाहते हैं तो नीचे मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है कि आप सभी Google Pay UPI PIN को किस तरह से Change कर सकते हैं तो आप सभी बताए गए सभी स्टेप्स को अच्छी तरह से फॉलो करें।

  • सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल में Google Pay Application को ओपन करें और टॉप बार में अपनी Profile वाले आइकन पर क्लिक करें।
  • इतना काम करने के बाद दोस्तों आप सभी को यहां पर Bank Account का ऑप्शन दिखाई देगा आप सभी सिंपली उस पर क्लिक करें।
  • दोस्तों अब आप सभी को यहां पर Bank Account का ऑप्शन नजर आएगा आप सभी सिंपली उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद दोस्तों आप सभी ने जितने भी Bank Account Google Pay के साथ कनेक्ट कर रखे हैं आप सभी को यहां पर दिख जाएंगे आप सभी जिसका भी UPI PIN Change करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • अब दोस्तों आप सभी सिंपली यहां पर अपना पुराना UPI PIN डाल दें और इसके बाद आप सभी जो भी नया UPI PIN बनाना चाहते हैं उसको एंटर करें और उसके बाद सिंपली राइट क्लिक कर दें अब इसके बाद आप सभी फिर से अपना नया UPI PIN डालें और कंफर्म करें साथ ही राइट क्लिक करें।

बस दोस्तों आप सभी को इतना ही काम करना है अब आप सभी का UPI PIN Change हो चुका है अब आप सभी कोई भी नहीं ट्रांजिशन करते हैं तो आप सभी को अपना नया UPI PIN इस्तेमाल करना है।

इसे भी पढ़ें: Bina Number Save kiye Whatsapp Message kaise kare

Conclusion:

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आज का पोस्ट Google Pay Ka UPI PIN Change Kaise Kare समझ में आ गया होगा यदि आप सभी को अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करूंगा।

दोस्तो आशा करता हूं आज का पोस्ट Google Pay Ka UPI PIN Change Kaise Kare आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा यदि आप सभी को पोस्ट पसंद आया हो तो आप सभी इसे अपने दोस्तों के पास जरूर से शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।

दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं JatinBadgujar.com का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Tricks, Best Android Apps, Internet, Social Media आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।

Leave a Comment