नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि हम अपने Mobile से Delete हो गए किसी भी प्रकार के Photo वापस कैसे ला सकते हैं, यदि आप सभी जाना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े।
दोस्तों अगर गलती से आपके Mobile से आपके कुछ पर्सनल Photos Delete हो गए हैं और अब आप सभी को समझ में नहीं आ रहा है, कि आप सभी उन Photos को वापस कैसे लाएं तो आज की पोस्ट आप ही के लिए है।
आज के इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई गई है कि आप सभी किसी भी Mobile से Delete हुए Photo को वापस कैसे ला सकते हैं, और इसके लिए आपको कोई भी पैसा देना नहीं पड़ेगा।
तो अगर आप सभी जानना चाहते हैं Mobile से Delete हुए Photo वापस कैसे लाए जाता है तो उसके लिए आप सभी को आज की इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक अच्छी तरह से आखरी तक पढ़ना होगा। और सभी बताए गए स्टेप्स को खोलो करना होगा।
How To Recover Deleted Photos In Mobile?
दोस्तों अगर आप सभी अपने Mobile से Delete हुए अपने Personal Photo को अपने Mobile में वापस लाना चाहते हैं तो नीचे मैंने आपको कुछ टिप्स बताए हैं आप सभी उन्हें फॉलो करें।
- सबसे पहले दोस्तों आप सभी को अपने Mobile में Google Play Store को ओपन करना है और सर्च बार में Disk Digger सर्च करना है।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी को जो पहले नंबर पर Application दिखाई दे आप सभी को उसे अपने Mobile में Install कर लेना है।
- जैसे ही Application आपके Mobile में Install हो जाती है उसके बाद आपको Application को ओपन कर लेना है।
- इसके बाद आप सभी को Application को सारी की सारी परमिशन दे देनी है ताकि Application अपना काम अच्छी तरह से कर पाए।
- दोस्तों अब आप सभी को ऊपर (Start Basic Photo Scan) का ऑप्शन नजर आएगा आप सभी को उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Application अपना काम चालू कर देगा आपकी सारी Photos को आपके सामने धीरे-धीरे लाना शुरू कर देगा।
- अब दोस्तों आप सभी को उन Photos को सिलेक्ट करना है जिन्हें आप सभी अपने Mobile में भी Recover करना चाहते हैं।
- इसके बाद आप सभी को नीचे (Recover) का ऑप्शन दिखाई देगा आप सभी को सिंपली उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब दोस्तों आप सभी को यहां पर (File Manager) को सेलेक्ट करना है और किसी भी (Folder) को सिलेक्ट कर लेना।
- अब दोस्तों जो भी Photos आप सभी ने सिलेक्ट की थी आपकी उस (Folder) में Save हो जाएगी जिसे अपने सिलेक्ट किया था।
तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर के किसी भी Mobile से Delete हुए Photos को वापस ला सकते हैं यदि आपको कोई भी समस्या आए तो आप सभी कमेंट द्वारा पूछ सकते हैं।
Alos Read: Google Pay UPI PIN कैसे चेंज करे?
अंतिम शब्द।
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने सीखा है कि हम अपने Mobile से Delete हुए अपने Personal Photos को अपने Mobile में वापस कैसे ला सकते हैं, अगर आप सभी को आज का यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप सभी से दिल से निवेदन है। कि आप सभी इसे अपने हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर से करें ताकि और लोगों तक यह जानकारी पहुंच पाए और वह भी इस जानकारी से अपने Delete हुई Photos को वापस ला पाएं धन्यवाद।