नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू पोस्ट में दोस्तों आज मैं आप सभी को इस पोस्ट के अंदर बताऊंगा यदि आपके मोबाइल से आपकी कुछ पर्सनल Video Delete हो गई है तो आप सभी उन्हें Recover किस तरह से कर सकते हैं, यदि आप सभी इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी से निवेदन है पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों कई बार क्या होता है कि हमारे मोबाइल से हमारी कुछ पर्सनल Video Gallery में होती है और वह Video Delete हो जाती है अब हम अपनी इन Videos को वापस लाना चाहते हैं, मगर हमें सही जानकारी ना होने के कारण हमारी Videos वापस नहीं आती है, तो आज की पोस्ट में आपको दो तरीके बताऊंगा जिन्हें अपनाने के बाद आप सभी अपने मोबाइल से Delete हुई Videos वापस ला पाएंगे।
अगर दोस्तों आप सभी भी अपने मोबाइल से Delete हुए किसी भी प्रकार के Video वापस लाना चाहते हैं तो मैं आप सभी से निवेदन करना चाहूंगा कि आप सभी आज की इस पोस्ट को कृपया आखिरी तक पढ़े, और जो भी चीज मैं आपको बताऊं उन्हें आप सभी अपने मोबाइल में अच्छी तरह से फॉलो करें ताकि आप सभी को Video Recover करने में कोई परेशानी ना तो चलिए आज की पोस्ट को शुरू करते हैं।
मोबाइल से डिलीट हुई वीडियो को वापस कैसे लाएं?
जैसे कि दोस्तों मैंने आपको ऊपर बताया कि आप सभी अपने मोबाइल से Delete हुई Videos को वापस लाने के लिए दो तरीकों को अपनाना सकते हैं, पहले तरीके में आपको अपने मोबाइल में ही एक ऑप्शन होता है जिससे आप सभी अपने मोबाइल से Delete हुए Photo और Video भी कर सकते हैं।
और दोस्तों जो हमारा दूसरा तरीका है उसमें आप सभी को एक छोटे से Application को अपने मोबाइल में Download करना होगा जिसकी हेल्प से आप सभी अपने मोबाइल से Delete हुए किसी भी Videos को बड़ी ही आसानी से Recover कर सकते हैं।
दोस्तों मैंने आपको नीचे अब दोनों ही तरीके के बारे में बताया है अब आप सभी को जो भी तरीका बेहतर लगे आप सभी उसे अपना और अपने मोबाइल की Delete हुई Video को Recover करें।
बिना Application के Delete हुई Video को वापस कैसे लाएं?
- दोस्तों सबसे पहले आप सभी अपने मोबाइल के अंदर Gallery को ओपन करें।
- अब इसके बाद आप सभी सिंपली Album वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब नीचे आपको दोस्तों Recently Deleted का ऑप्शन नजर आएगा आप सभी उस पर क्लिक करें।
- अब यहां पर दोस्तों आप सभी को अपने पिछले 30 दिन में जितने भी Photo, Video Delete की थी देखने को मिल जाएंगी।
- अब आप किसी भी Video को Recover करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
- दोस्तों इसके बाद आप सभी नीचे Recover वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
बधाई हो दोस्तों जो Video आपने सिलेक्ट की थी और उसके बाद भी Recover वाले ऑप्शन पर क्लिक किया था वह Video आपके मोबाइल के अंदर Recover हो चुकी है।
Note: दोस्तों मैंने अब यहां पर आपको बताया था कि आप सभी अपने मोबाइल की Gallery में जाकर अपनी डिलीट हुई Video को किस तरह से Recover कर सकते हैं, मगर मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा आप सभी इस ऑप्शन से केवल पिछले 30 दिन में Delete हुए Photo और Video को Recover कर सकते हैं, 30 दिन से ज्यादा होने के बाद आप वहां से अपने मोबाइल से Delete हुए Video को Recover नहीं कर पाएंगे।
Application की हेल्प से Delete हुए Video को वापस कैसे लाएं?
दोस्तों अगर आप सभी अपने मोबाइल से Delete हुए Video को Application की हेल्प से Recover करना चाहते हैं, तो नीचे मैंने आपको कुछ इंपोर्टेंट स्टेप्स बताए हैं जिन्हें आप सभी को अपने मोबाइल में ध्यान पूर्वक फॉलो करना है।
- सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल में Google Play Store को ओपन करें।
- इसके बाद आप सभी सर्च बार में Video Recovery सर्च करें।
- अब यहां से दोस्तों आप सभी को Application को Download करना होगा Application का लोगो Red Colour का है।
- जैसे ही दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल के अंदर Application को Download करते हैं उसके बाद उसे ओपन करें।
- इसके बाद दोस्तों Application आपसे कुछ Permission मांगेगा आप सभी सभी Permission को Allow करें।
- इसके बाद दोस्तों आप सभी को यहां पर Scan का ऑप्शन मिलेगा आप सभी उस पर क्लिक करें।
- इतना काम करने के बाद अब यहां पर आपको अपने मोबाइल से Delete हुए Videos देखने को मिल जाएंगे।
- अब आप सभी जिस भी Video को Recover करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें और Recovery वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
बधाई हो दोस्तों अब आपने जो भी Video सेलेक्ट किया था वह आपके मोबाइल के अंदर Recover हो जाएगा, तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी इन दोनों तरीकों को अपनाकर अपने मोबाइल से Delete हुए Video को बड़ी ही आसानी से Recover कर सकते हैं।
कृपया इसे भी पढ़ें: How To Hide Active Status On Instagram?
आपने आज क्या सीखा (conclusion)
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आज का पोस्ट How To Recover Deleted Videos In Mobile आप सभी को बेहद पसंद आया होगा आप सभी को आज का पोस्ट पसंद आया हो तो आप सभी इसे अपने हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें, ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।