Instagram Par Last Seen Kaise Chhupaye: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू ब्लॉक पोस्ट में दोस्तों आज मैं आप सभी को बताने वाला हूं, Instagram की एक ऐसे जबरदस्त Trick को अप्लाई करने के बाद आप सभी Instagram पर अपने Last Seen सभी से छुपा पाएंगे जाने के लिए आज की इस पोस्ट को आप सभी आखरी तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों मेरे बहुत सारे भाई लोग ऐसे हैं जो नहीं चाहते कि उनका Instagram का Last Seen किसी को पता चले यानी कि वह पूरे दिन Instagram को इस्तेमाल करें मगर उनके किसी भी फ्रेंड को यह पता ना चले कि वह Instagram पर Online है और कितनी देर तक Online थे।
दोस्तों अगर आप सभी भी चाहते हैं कि आपके Instagram का Last Seen किसी को भी ना दिखे और ना ही यह पता लगे कि आप Instagram पर Online है, और किस टाइम तक Online थे तो आपसे भी आज एकदम सही पोस्ट पर आए हैं, आपको पूरी जानकारी आज की पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताई जाएगी तो आप सभी पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
How To Hide Active Status On Instagram?
दोस्तों अगर आप सभी चाहते हैं Instagram पर आपका Active status या फिर Online Status किसी को भी पता ना चले तो आप सभी नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक खोलो करें।
- दोस्तों सबसे पहले आप सभी अपने मोबाइल में Instagram Application को ओपन करें।
- अब आप सभी सिंपली अपनी Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप सभी ऊपर टॉप बार में 3 Line जाएं और Settings पर क्लिक करें।
- अब आप सभी सिंपली Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- दोस्तों आप यहां पर आपको Active Status पर क्लिक करना है।
- दोस्तों अब आप सभी को यहां पर सिंपली Active Status को ऑफ कर देना है।
- अब इतना काम करते ही आपका Active Status Off हो जाएगा अब आप भी किसी भी फ्रेंड को पता नहीं चलेगा कि आप Instagram पर Online है।
दोस्तों बस इन सिंपल स्टेप्स को आप सभी फॉलो करके अपने Instagram Active Status को हाइड कर सकते हैं, जिससे कि किसी को भी पता नहीं चलेगा कि आप सभी Instagram पर Online हैं या फिर किस टाइम तक Online थे।
इसे भी पढ़ें: WhatsApp Par Document Se Photo Kaise Baje?
आखरी शब्द।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आप सभी को बताया है कि आप सभी Instagram पर अपनी Online Status को कैसे हाइड कर सकते हैं, यानी कि अपने Active Status को किस तरह से छुपा सकते हैं, यदि आप सभी को पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करें धन्यवाद।