Mobile में Ads कैसे बंद करें ~ 2 Minute में

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू पोस्ट में दोस्तों यदि आप सभी अपने मोबाइल में किसी भी Website को ओपन करते हैं या फिर किसी भी Application को ओपन करते हैं तो वहां पर आप सभी को Ads देखने को मिलते हैं जिन्हें देखकर आप सभी काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं और अब आप सभी अपने Mobile में Ads कैसे बंद करें जानना चाहते हैं खो जाने के लिए आज के इस पोस्ट को आप सभी आखरी तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों अक्सर आप सभी के साथ भी ऐसा होता होगा जब आप सभी किसी भी Website या Application को ओपन करते हैं तो वहां पर आप सभी को ढेर सारी Ads देखने को मिलती है जिनसे हमारा काम करने में डिस्टर्ब होता है और हमारे समय की भी काफी ज्यादा बर्बादी होती है और साथ ही हम अपने काम को अच्छे से कर भी नहीं पाते हैं।

लेकिन दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं आप सभी को बता दूं आप सभी अपने मोबाइल में Website और Application के अंदर आने वाले सभी Ads को Block कर सकते हैं जिसके बारे में आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को विस्तार से बताने वाला हूं तो अगर आप सभी जाना चाहते हैं तो पोस्ट में अंत तक बने रहे।

Mobile में Ads कैसे बंद करें?

दोस्तों यदि आप सभी को Website और Application के अंदर आने वाली Ads से काफी ज्यादा परेशानी है तभी आप सभी उन Ads को Block करें अगर ज्यादा परेशानी नहीं है तो मेरा कहना यही है कि आप सभी Ads को Block ना करें क्योंकि जिस भी Website या Application पर आप सभी जाते हैं और आपको वहां पर Ads दिखाई जाती हैं।

तो जो उस Website और Application का ओनर है उसे उन Ads से Revenue Generate होता है यानी कि आप सभी दिखाई देने वाली Ads पर जब क्लिक करते हैं तो Website और Application के ओनर को पेमेंट मिलता है अगर आप सभी Ads को Block कर देंगे तो Website और Application वाले लोग पैसा नहीं कमा पाएंगे।

आप सभी समझ ही सकते हैं Website और Application वाले कितनी मेहनत करके आप सभी को फ्री में सर्विस प्रोवाइड करते हैं यदि आप सभी उनकी Ads को Block कर देंगे तो वह Revenue कहां से Generate करेंगे इसमें आप का भी नुकसान है बाद में Website और Application वाले और अपनी सर्विस को Paid कर देंगे जिससे कि आपको उनकी सर्विस को Buy पड़ सकता है।

यदि आपको ज्यादा ही प्रॉब्लम है Ads से तो ही आप सभी Ads को Block करें हां साथ ही अगर आप सभी नहीं करना चाहते हैं तो आप सभी यह जरूर जान ले कि मोबाइल में Ads को किस तरह से Block किया जाता है जिसके बारे में आज की इस पोस्ट में मैंने आप सभी को स्टेप बाय स्टेप पूरी नॉलेज दी है।

दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आप सभी को तीन ऐसे तरीके बताऊंगा जिनसे आप सभी अपने मोबाइल में आने वाले सभी Ads को Block कर सकते हैं तो चलिए सबसे पहले हम अपने पहले तरीके की तरफ चलते हैं और आप सभी को विस्तार से बताते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

1. Mobile में Ads बंद कैसे करें (बिना किसी Application के)

दोस्तों जो हमारा पहला तरीका है इसमें आप सभी को अपने मोबाइल के अंदर कुछ Settings करनी होती है जिसके बाद आपके मोबाइल में आने वाली सभी Ads Block हो जाएंगी किस तरह से आप सभी Settings कर पाएंगे मैंने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है।

  • सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपनी मोबाइल की Setting को ओपन करें।
  • अब इसके बाद दोस्तों आप सभी एकदम आखरी में जाएं और Google वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर आपको काफी सारे ऑप्शन नजर आएंगे आप सभी Ads By Google पर क्लिक करें।
  • दोस्तों अब आप से यहां पर कुछ Permission वगैरह मांगेगा तो आप सभी सिंपली Always वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप सभी को यहां पर Ads Setting का ऑप्शन नजर आएगा आप सभी उस पर क्लिक करें।
  • दोस्तों अब आप सभी के मोबाइल में एक Pop Up ओपन हो कर आ जाएगा Ads Personalized यहां से आप सभी Ads को Disable करें।

Congratulation दोस्तों अब आपके मोबाइल में Ads आनी बंद हो जाएंगी केवल इतनी Setting करने से आप सभी अपने मोबाइल में आने वाले सभी Ads को Block कर सकते हैं यदि आपके मोबाइल में यह Settings नहीं मिलती है और यदि यह Setting काम नहीं करती है तो आप सभी दूसरे या फिर तीसरे तरीके का इस्तेमाल करके आने वाली सभी Ads को Block कर सकते हैं।

2. Mobile में Ads Hide कैसे करें Application से?

दोस्तों जो हमारा दूसरा तरीका है उसमें हम एक Application का इस्तेमाल करने वाले हैं जिसका नाम है Block This – Ad Blocker Application इस Application से भी दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल में आने वाले सभी Ads को Block कर सकते हैं Application को किस तरह से इस्तेमाल करना है मैंने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता दिया है।

  • सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल के किसी भी Browser के अंदर https://block-this.com/ Website को सिंपली ओपन करें आप चाहे तो डायरेक्ट Link पर क्लिक करके भी Website पर जा सकते हैं।
  • अब इसके बाद दोस्तों आप सभी के सामने Block This – Ad Blocker नाम का Application आ जाएगा आप सभी यहां से इस Application को अपने मोबाइल में Download करें।
  • दोस्तों जैसे ही Application Download हो जाता है उसके बाद आप सभी उसे ओपन करें आपके सामने Application का Home Page आ जाएगा Start And Feel The Freedom के ऊपर दिखाए Play Icon पर आप सभी सिंपली क्लिक करें।
  • अब इसके बाद दोस्तों आपके सामने VPN Connection को On करने की एक Request आएगी आप सभी सिंपली ओके पर क्लिक करें।
  • दोस्तों इतना काम करते ही आपके मोबाइल में Ad Blocker Enable हो जाएगा अब आपके मोबाइल में किसी भी प्रकार की Website या फिर Application के अंदर Ads देखने को नहीं मिलेगी।

तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी Block This – Ad Blocker Application के हेल्प से अपने किसी भी Android Mobile में Ads को Block कर सकते हैं।

3. Mobile में Add कैसे बंद करें?

दोस्तों कई सारे लोग अपने मोबाइल में Web Browsing करते हैं यानी कि Surfing करते हैं और उन्हें वहां पर Google की काफी सारी Ads देखने को मिलती है मगर वह लोग चाहते हैं कि उन्हें कोई भी Ads देखने को ना मिले और जैसे की आप सभी को पता होगा सबसे ज्यादा लोग Chrome Browser का इस्तेमाल करते हैं और Chrome Browser पर आप सभी को Ads बहुत ज्यादा देखने को मिल जाती हैं।

इसीलिए दोस्तों आप सभी को अपने मोबाइल में Brave Private Web Browser का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इस Browser के अंदर आप सभी को किसी भी तरह की Google की Ads देखने को नहीं मिलेगी।

तो अगर आप सभी चाहते हैं केवल आप सभी जब Surfing करें तो आपको Ads देखने को ना मिले तो आप सभी इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा आप सभी को कोई भी तरीका इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो अब मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी समझ गए होंगे कि मोबाइल में Ads कैसे Block करें।

Also Read: Computer या Laptop को Shut Down कैसे करें। 5 Best Method 2022
Conclusion:

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को समझ में आ गया होगा Mobile में Ads कैसे बंद करें यदि आप सभी को अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप सभी हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।

दोस्तों आशा करता हूं कि आप सभी को आज का पोस्ट Mobile में Ads कैसे बंद करें काफी ज्यादा पसंद आया होगा यदि आप सभी को आज का पोस्ट पसंद आया हो तो आप सभी इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।

दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं JatinBadgujar.com का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Tricks, Best Android Apps, Internet, Social Media आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।

Leave a Comment