Voice Typing कैसे करें 2022 | Mobile और Computer में

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और धमाकेदार पोस्ट में दोस्तों आज मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि आप सभी Mobile में Voice Typing कैसे कर सकते हैं साथ ही हम जानेंगे कि आप सभी Computer या फिर Laptop के अंदर Voice Typing किस तरह से कर सकते हैं यदि आप सभी जानना चाहते हैं तो कृपया करके आज की इस पोस्ट को आप सभी अंत तक जरूर पढ़ें।

जैसे कि दोस्तों आप सभी को पता होगा आज के समय में काफी सारे लोग चैट पर बात करना पसंद करते हैं और कभी काल ऐसा हो जाता है कि उन्हें अपने दोस्तों के साथ कोई लंबी Information Share करनी होती है तो वह Typing करना पसंद नहीं करते वह चाहते हैं कि वह बोलते जाएं और Automatically वह वर्ड Type हो जाए।

मगर उन्हें सही जानकारी नहीं होती है इसी कारण से वह Google में आकर सर्च करते हैं Mobile में Voice Typing कैसे करें या फिर Computer या Leptop के अंदर Voice Typing कैसे करें। और वह काफी सारे आर्टिकल रीड करते हैं मगर उन्हें सलूशन नहीं मिल पाता तो आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को इस चीज का पक्का सलूशन देने वाला हूं।

दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल में WhatsApp पर Instagram पर Facebook पर Voice Typing कैसे कर सकते हैं साथ ही Notepad के अंदर Voice Typing कैसे कर सकते हैं आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को विस्तार से बताने वाला हूं तो आप सभी आर्टिकल को कहीं से भी छोड़कर कृपया करके मत पढ़ना आर्टिकल को आप सभी को पूरा अच्छी तरह से पढ़ना है।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं आप सभी को बता दूं सबसे अच्छी बात यह है कि हम जिस Application की मदद से Voice Typing करना सीखेंगे वह Application सभी मोबाइल में पहले से ही Install होती है मगर लोगों को उसके बारे में नहीं पता होता तो सबसे पहले चलिए हम जान लेते हैं कि Voice Typing क्या होती है।

Voice Typing क्या होती हैं?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं आप सभी को बता दूं Voice Typing एक ऐसा कमाल का फीचर है जिसकी मदद से आप सभी बोलकर Typing कर सकते हैं जो भी चीज आप सभी बोलेंगे वह Word Automatically Type होता चला जाएगा यह फीचर उन लोगों के लिए काफी ज्यादा कारगर है जिनका Typing का काम काफी ज्यादा होता है।

दोस्तों इस फीचर की मदद से आप सभी काफी ज्यादा कम समय में बहुत सारे Text को Type कर सकते हैं और अपने समय की बचत कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों सबसे पहले मैं आप सभी को बताता हूं कि आप सभी Mobile में Voice Typing किस तरह से कर सकते हैं।

Mobile में Voice Typing कैसे करें?

दोस्तों आज हम जिस Application के बारे में जाने वाले हैं उसका नाम है Gboard – the Google Keyboard App यह Application सभी मोबाइल में ऑलरेडी Install होती है यदि आपके मोबाइल में यह Application नहीं है तो आप सभी सबसे पहले Google Play Store से इसे Download करें।

दोस्तों यह जो Google का Keyboard है जिसमें आप सभी को बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जिनसे आप सभी अपनी Typing की स्किल्स को काफी हद तक इंप्रूव कर सकते हैं Voice Typing करने का तरीका जानने से पहले आप सभी यह चेक कीजिए कि यह है Application आपके मोबाइल में है कि नहीं यदि आपके मोबाइल में है तो आप सभी इसे Google Play Store से Update करें।

दोस्तों यदि आप से भी अच्छी तरह से जानना चाहते हैं कि Mobile में Voice Typing किस तरह से की जाती है तो नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को आप सभी ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

  • दोस्तों सबसे पहले आप सभी अपने मोबाइल की Settings में जाएं और वहां पर Additional Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद दोस्तों अब यहाँ पर आप सभी Languages & Input के ऑप्शन पर क्लिक करके और Input Methods के ऑप्शन में Current Keyboard में Gboard को सिलेक्ट करें।
  • अब इसके बाद दोस्तों आप सभी जहां पर भी Voice Typing करना चाहते हैं आप सभी उसे ओपन कर ले जैसे कि मैं Notepad को ओपन करता हूं अब आप सभी Keyboard के राइट कॉर्नर में एक Mic का ऑप्शन नजर आएगा आप सभी उस पर क्लिक करें।
  • अब दोस्तों आप सभी जो भी बोलेंगे तो यह Automatically Type करना शुरू कर देगा आप सभी इसे बंद करना चाहते हैं तो फिर से Mic वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। दोस्तों कुछ इस तरह से आप सभी बड़े ही आसानी से Voice Typing कर सकते हैं।
Hindi में Voice Typing कैसे करें?

दोस्तों यदि आप सभी हिंदी में Voice Typing करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक खोलो करें।

  • सबसे पहले दोस्तों आप सभी जहां भी हिंदी में Voice Typing करना चाहते हैं उस प्लेटफार्म को ओपन करें मैं यहां पर WhatsApp को ओपन कर लेता हूं।
  • अब इसके बाद दोस्तों आप सभी लेफ्ट साइड में Allow कि निशान पर जाएं और इसके बाद Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही दोस्तों आप सभी Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आप सभी को यहां पर Language वाले ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • दोस्तों अब आप सभी सिंपली यहां पर Add Keyboard पर क्लिक करें।
  • इसके बाद दोस्तों अब आप सभी यहां पर अपनी Language को सेलेक्ट करें हम यहां पर Hindi (India) Language को सिलेक्ट कर लेते हैं आप सभी चाहे तो अपनी कोई और भी Language को चुन सकते हैं।
  • दोस्तों अब अगले स्टेप में आपको सभी को दिखाया जायेगा की आपको कौनसी हिंदी में Type करना चाहते हैं जैसे कि abc- हिंदी जिसमें आप जो बोलोगे वो Hinglish में Type होगा या फिर हिंदी जिसमें आप जो बोलोगे वो हिंदी में Type होगा इन्हें से कोई भी एक सलेक्ट करें और सिंपली Done पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद दोस्तों आप सभी एकदम Back जाए और जहां भी Voice Typing हिंदी में करना चाहते हैं वहां पर अपने Keyboard में स्पेस को Longpress करके रखें जिसके Language में Voice Typing करना है उसे सिलेक्ट करें।
  • अब इसके बाद दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल के Keyboard में राइट साइड में Mic वाले ऑप्शन में क्लिक करें और जो भी Type करना है उसे बोले उसके बाद आप सभी Message को Send कर सकते हैं।

तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी बड़ी ही आसानी से Voice Typing कर सकते हैं काफी सारे लोग Google पर यह सर्च करके यह जानना चाहते हैं Whatsapp पर Voice Typing कैसे करें (Whatsapp Voice Typing Settings) तुम मुझे उम्मीद है कि आप सभी को अब अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा और इस तरीके को इस्तेमाल करके आप सभी किसी भी Application पर या फिर किसी भी सोशल मीडिया पर Voice Typing बड़ी ही आसानी से कर पाएंगे।

Laptop या Computer में Voice Typing कैसे करें?

दोस्तों यदि आप सभी अपने Computer या फिर Laptop के अंदर Voice Typing करना चाहते हैं तो उसके लिए मैं यहां पर आप सभी को एक Website के बारे में बताने वाला हूं जहां से आप सभी बड़ी ही आसानी से Voice Typing कर पाएंगे इसके लिए दोस्तों आप सभी को सबसे पहले अपने सिस्टम में सर्च करना है Voice Typing Tool या फिर आप सभी डायरेक्ट Website Link पर क्लिक करके Speechnotes.co Website पर जा सकते हैं।

अब इसके बाद दोस्तों आप सभी इस Website की मदद से Voice Typing अपने Laptop या Computer में कैसे कर पाएंगे उसके लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को आप सभी ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

  • सबसे पहले दोस्तों आप सभी Speechnotes.co Website पर जाएं।
  • जैसे ही दोस्तों आप सभी Website पर पहुंच जाते हैं उसके बाद आप सभी को यहां पर एक बॉक्स नजर आएगा आप सभी जिस भी Language में Voice Typing करना चाहते हैं आप सभी उसे यहां पर सिलेक्ट करें।
  • अब दोस्तों आप सभी यहां पर दिए गए Mic वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अब इसके बाद आप सभी को जो भी Type करना है आप सभी उसे बोले यहां पर यह Automatically उसे Type करना शुरू कर देगा।
  • जैसे ही दोस्तों आपके द्वारा बोला गया सारा Text Type हो जाता है उसके बाद आप सभी नीचे दिए गए Sorker के Button पर क्लिक करके उसे सुन भी सकते हैं और साथ ही दिए गए Copy Button को क्लिक करके इस Text को Copy करके कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Note: दोस्तों यहाँ पर आपको Microphone का Access Enable करना होगा वरना दोस्तों यहां से आप सभी् Voice Typing नहीं कर पाएंगे‌ Website के Link के सामने आप सभी को Lock का एक Icon दिखाई देगा उस पर आप सभी को क्लिक करके Microphone का Access Enable कर सकते हैं और जितना चाहे उतना Voice Typing कर सकते हैं।

Also Read:
Conclusion:

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप सभी को समझ में आ गया होगा Voice Typing कैसे करें 2022 | Mobile और Computer में यदि आप सभी को अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आप सभी की जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आज का पोस्ट Voice Typing कैसे करें 2022 | Mobile और Computer में आप सभी को काफी ज्यादा पसंद आया होगा यदि आप सभी को आज का पोस्ट पसंद आया हो तो आप सभी इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करें ताकि और लोग तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।

दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं JatinBadgujar.com का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Tricks, Best Android Apps, Internet, Social Media आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।

Leave a Comment