Whatsapp Chat Hide या Lock कैसे करें ~ 2 Best Method

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू पोस्ट में दोस्तों आज हम जाने वाले हैं कि Whatsapp Chat Hide या Lock कैसे करें जैसे कि आप सभी को पता होगा WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला मैसेजिंग Application बन चुका है WhatsApp इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है यदि कोई भी व्यक्ति New Mobile लेता है तो सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp को Download करता है।

मगर दोस्तों काफी सारे लोग ऐसे हैं जो WhatsApp पर अपनी Personal Chat को Lock करना चाहते हैं या फिर Hide करना चाहते हैं क्योंकि उनसे कोई भी व्यक्ति मोबाइल मांगता है तो उन्हें एक बार सोचना पड़ता है यदि मैं इसको अपना मोबाइल दूंगा तो यह मेरी Personal Chat पढ़ लेगा।

लेकिन दोस्तों आप सभी को बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं आप सभी को स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं कि आप सभी WhatsApp पर अपनी Personal Chat को Hide फिर Lock कैसे कर सकते हैं जिससे कि आपकी Personal Chat कोई भी व्यक्ति नहीं देख पाएगा।

दोस्तों जो तरीका में आप सभी को बताने वाला हूं उसमें आपकी मर्जी के बिना कोई भी व्यक्ति आपकी Personal Chat को खोलकर नहीं पढ़ सकता है इस बात की गारंटी में आप सभी को देता हूं यदि आप से भी जानना चाहते हैं किस तरह से आप सभी यह सब कर पाएंगे तो आज के इस पोस्ट को आप सभी ध्यान पूर्वक आखरी तक पढ़े।

Whatsapp Chat Hide कैसे करें (How to Hide Chat in Whatsapp)

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को 2 तरीके बताने वाला हूं जिनसे आप सभी अपनी WhatsApp Chat को Hide कर सकते हैं जो भी तरह का आप सभी को सबसे अच्छा लगे और आसान लगे आप सभी उसका इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों अब मैं आप सभी को स्टेप बाय स्टेप समझाता हूं कि आप से ही WhatsApp Chat को कैसे Hide कर सकते हैं।

1. Whatsapp Chat Hide Kaise Kare?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में जो हमारा सबसे पहला तरीका होने वाला है वह सबसे आसान है इस तरीके से आप सभी अपनी WhatsApp Chat को Archived में डालकर Hide कर सकते हैं जो कि आपकी Chat List में दिखाई नहीं देगा।

दोस्तों इस की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आप सभी को अपने मोबाइल में किसी भी थर्ड पार्टी Application को Download करने की जरूरत नहीं पड़ेगी यह फीचर आप सभी को WhatsApp में देखने को मिल जाता है तो चली आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूं कि आप सभी किसी भी Whatsapp Chat को Archived में कैसे डाल सकते हैं।

  • दोस्तों सबसे पहले आप सभी अपने मोबाइल के अंदर WhatsApp Application को ओपन करें।
  • अब इसके बाद दोस्तों आप सभी जिस भी Chat या फिर Group को Hide कहना चाहते हैं आप सभी उस पर Long Press करके उसे सेलेक्ट करें।
  • अब इसके बाद उस तो आपको ऊपर काफी सारे ऑप्शन नजर आएंगे आप सभी सिंपली Archive वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

बस दोस्तों इतना काम करते ही आपकी वह WhatsApp Chat या फिर Group जो भी आपने सिलेक्ट किया था वह Hide हो जाएगा। अब हम जान लेते हैं कि Chat को फिर से Chat List में कैसे ला सकते हैं।

Whatsapp पर Hide Chat को Unhide कैसे करें?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूं Archived Chat आप सभी को WhatsApp में एकदम आखरी में देखने को मिलती है मगर काफी सारे लोग इसे नॉर्मल Chat में फिर से लाना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे बताए गए पॉइंट्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन करें और एकदम आखरी में जाएं।
  • अब इसके बाद दोस्तों आप सभी को यहां पर Archived का ऑप्शन दिखाई देगा आप सभी उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद दोस्तों जितने भी चैट Archived मैं है आप सभी को दिखाई दे जाएंगे आप सभी जिसे भी Unhide करना चाहते हैं आप सभी उसे Long Press करके सिलेक्ट करें।
  • अब इसके बाद दोस्तों आप सभी को ऊपर UnArchive का ऑप्शन नजर आएगा आप सभी उस पर क्लिक करें।
  • बस दोस्तों इतना काम करते ही आपकी Chat Unhide हो जाएगी और आप सभी उसे अपनी Chat alist में फिर से देख पाएंगे।
2. Whatsapp पर Chat Lock कैसे करें?

Whatsapp पर किसी का नंबर Hide कैसे करें इतना तो हम लोगों ने अच्छी तरह से जान लिया है अब हम जाने वाले हैं कि हम WhatsApp पर अपनी किसी भी Personal Chat पर Lock कैसे लगा सकते हैं इसके लिए दोस्तों हम लोग Locker For Whatsapp Chat Application इस्तेमाल करने वाले हैं जो कि सबसे Best Application है।

आपकी जानकारी के लिए मैं आप सभी को बताना चाहूंगा इस Application को Google Play Store से 10 Lakh से भी ज्यादा लोगों ने Download कर रखा है इससे आप सभी इस Application की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं कि यह Application कितना कमाल का हो सकता है।

इस Application के हेल्प से दोस्तों आप सभी अपने किसी भी Personal Chat को बड़ी ही आसानी से Lock कर सकते हैं जिसे आप की अनुमति के बिना कोई भी ओपन नहीं कर पाएगा तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से आपसे WhatsApp Chat Lock कर पाएंगे।

  • दोस्तों सबसे पहले आप सभी अपने मोबाइल में Google Play Store को ओपन करें और ऊपर सर्च बार में Locker For Whats Chat App सर्च करें और पहले नंबर वाली Application को अपने मोबाइल में Download करें।
  • अब इसके बाद दोस्तों आप सभी से Application को अपने मोबाइल में ओपन करें अब यहां पर आप सभी के सामने Create a 4-digit Passcode का ऑप्शन आएगा तो आप सभी जो भी Passcode रखना चाहते हैं उसे यहां पर डालें।
  • दोस्तों इसके बाद आपके सामने फिर से Confirm Your 4-digit Passcode का ऑप्शन नजर आएगा आप सभी फिर से अपना Passcode यहां पर डाल दे।
  • इतना करने के बाद आप सभी नेक्स्ट पेज पर पहुंच जाएंगे और यहां पर आप सभी के सामने Passcode Recovery Email का ऑप्शन नजर आएगा तो आप सभी यहां पर सिंपली अपना Email Address एंटर करें और Save करें।
  • दोस्तों इतना काम करने के बाद Application आप सभी से Accessbility कि कुछ Permission मांगेगा तो आप सभी अच्छी तरह से सारी Permission Allow करें।
  • अब इसके बाद आप सभी को नीचे एक प्लस (+) का एक नजर आएगा आप सभी उस पर क्लिक करें आपके सामने अब WhatsApp ओपन हो जाएगा।
  • दोस्तों अब आप सभी जो भी WhatsApp Chat या फिर Group को Lock करना चाहते हैं आप सभी उस पर सिंपली क्लिक करें इतना करते ही आपकी Whatsapp Chat Lock हो जाएगी।

दोस्तों अब आप सभी ने जो भी WhatsApp Chat या फिर Group पर Lock लगाया है उसे बिना Password के कोई भी ओपन नहीं कर पाएगा। तो मैं उम्मीद करता हूं कि Whatsapp पर Chat Lock कैसे लगाए आप सभी समझ गए होंगे।

Whatsapp पर Chat Unlock कैसे करें?

दोस्तों यदि आप सभी अपनी किसी भी WhatsApp Chat या फिर Group को Unlock करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप सभी अपने मोबाइल में Locker For Whats Chat Application ओपन करें।

जैसे ही Application आपके मोबाइल में ओपन होता है तो जो भी आपने Chat या फिर Group पर Lock लगाया है वह आपके सामने आ जाएगी उसके सामने 1 Lock का Icon बना होगा आप सभी सिंपली उस पर क्लिक करें कितना काम करते ही आपकी Chat Unlock हो जाएगी।

Also Read: Whatsapp पर Conference Video Call कैसे करें ~ 2022 का Best तरीका
Conclusion:

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को समझ में आ गया होगा Whatsapp Chat Hide या Lock कैसे करें यदि आप सभी को अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।

दोस्तो आशा करता हूं आज का पोस्ट Whatsapp Chat Hide या Lock कैसे करें आप सभी को काफी ज्यादा पसंद आया होगा यदि आप सभी को आज का पोस्ट पसंद आया हो तो आप सभी इसे अपने हर एक दोस्तों के पास जरूर से शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।

दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं JatinBadgujar.com का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Tricks, Best Android Apps, Internet, Social Media आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।

Leave a Comment