नमस्कार दोस्तों आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है आज की एक और न्यू पोस्ट में दोस्तों जैसे कि आप सभी को पता होगा जिस तरीके से आज के समय में WhatsApp के यूजर इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं वैसे ही WhatsApp अपने यूजर के लिए नई-नई फीचर लेकर आता रहता है इसी में एक पिक्चर है Whatsapp Group Video Call आप सभी इसे Whatsapp Conference Call भी कह सकते हैं।
मगर दोस्तों क्या आप सभी को पता है Whatsapp पर Conference Video Call कैसे करें क्योंकि दोस्तों यह फीचर इतना कमाल का है कि आप सभी इस फीचर से अपने Group Video Call में 8 लोगों को Add कर सकते हैं यानी कि एक साथ आप सभी अपने 8 दोस्तों के साथ बात कर सकते हैं और अपनी पुरानी यादें ताजा भी कर सकते हैं।
तो चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को हम लोग शुरू कर लेते हैं और आप सभी को बताते हैं कि आप सभी Whatsapp Video Call कैसे करें और साथ ही दोस्तों Whatsapp पर Group Video Call कैसे करें हम आप को बड़े ही आसान तरीके से बताने वाले हैं तो आप सभी आज के इस पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़ें।
Whatsapp Video Call कैसे करें?
- सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन करें।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी उस व्यक्ति के नाम या नंबर को सर्च करें जिसे आप से ही Video Call करना चाहते हैं।
- अब इसके बाद उसको आप सभी उस व्यक्ति की Chat ओपन करें जिसे Video Call करना चाहते हैं।
- इसके बाद दोस्तों आप सभी को ऊपर दो ऑप्शन नजर आएंगे जिससे आप सभी Voice Call और Video Call कर सकते हैं।
- आपको जैसा भी Call करना है आप सभी उस पर सिंपली क्लिक करें।
- दोस्तों इसके बाद आप सभी के मोबाइल पर एक Pop Up नजर आएगा उसमें आपको Call वाला आइकन पर क्लिक करना है।
तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी WhatsApp पर किसी के पास Voice Call साथ ही Video Call कर सकते हैं इसमें आपको कोई भी ज्यादा टेक्नोलॉजी की जानकारी होना जरूरी नहीं है तो चलिए दोस्तों अब हम जानते हैं कि हम Group में एक साथ 8 लोगों को Video Call कैसे कर सकते हैं।
Whatsapp पर Conference Video Call कैसे करें?
जैसे कि दोस्तों मैंने आप सभी को ऊपर बता दिया है कि आप सभी WhatsApp पर किसी के भी पास Voice Call और Video Call कैसे कर सकते हैं अब हम जानते हैं कि हम एक Call पर 1 से ज्यादा लोगों को कैसे Add कर सकते हैं तो नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें।
- दोस्तों यदि आप सभी WhatsApp पर Group Call करना चाहते हैं तो आप सभी सबसे पहले अपने Group में किसी भी एक व्यक्ति के पास Call करें।
- अब जैसे ही दोस्तों आप सभी का Call Connect हो जाता है उसके बाद आप सभी को राइट साइड में ऊपर की ओर एक ऑप्शन नजर आएगा Profile Icon का आप सभी उस पर क्लिक करें।
- जैसे ही दोस्तों आप सभी Profile Icon वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो अब आप सभी के पूरी Contact List ओपन हो जाएगी आप सभी जिसे भी Call पर Add करना चाहते हैं आप सभी उसके नाम लिया फिर नंबर पर क्लिक करें।
- जैसे ही दोस्तों आप सभी उस नाम या नंबर पर क्लिक करते हैं तो उसके बाद आप सभी के सामने एक Pop Up खोल कर आ जाएगा उसमें आप सभी को सिंपली Add वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप सभी Add वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो सामने वाले बंदे को फोन लग जाएगा और जैसे ही वह Call को उठाता है तो वह व्यक्ति आपके Group Call में Add हो जाएगा और आप सभी एक साथ बात कर सकते हैं।
- यदि आप सभी और किसी व्यक्ति को Group Call में Add करना चाहते हैं तो आप सभी को Same Process करना पड़ेगा।
Note:- दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूं कि आप सभी को Group में (+) का Icon यानी की Profile Icon तभी नजर आएगा जब आप सभी का Call सामने वाले बंदे के साथ Connect हो जाएगा उसी के बाद आप सभी किसी और व्यक्ति को Group Call में Add कर सकते हैं।
Whatsapp Group में Video कॉल कैसे करें?
दोस्तों यदि आप सभी WhatsApp पर किसी भी Group में Join है या फिर आपका कोई खुद का WhatsApp Group है और आप सभी Group में Video Call या फिर Voice Call करना चाहते हैं मगर आपको सही तरीका पता नहीं है तो नीचे मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है कि आप सभी Group में Call कैसे कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप सभी अपने मोबाइल में WhatsApp में जाएं और उस Group को ओपन करें जिसमें आप सभी Call करना चाहते हैं।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी को ऊपर की ओर एक प्लस (+) का एक नजर आएगा आप सभी सिंपली उस पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद दोस्तों आपको नीचे Contact List दिखाई देगी जिससे भी Call करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आप सभी जो भी Call करना चाहते हैं यानी कि Voice Call, Video Call आप सभी उसे सिलेक्ट करें।
- इतना करते ही आपका Call लग जाएगा और जैसे ही Call Connect होता है तो आप सभी एक साथ में Call पर बात कर सकते हैं।
Note:- दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूं आप सभी Group में उन्हीं लोगों को कॉल कर पाएंगे जिनका Mobile Number आपके मोबाइल में Save होगा यानी कि आपके Connect List में होगा तो आप सभी इस बात का खास ध्यान रखें।
Also Read: Mobile में Ads कैसे बंद करें ~ 2 Minute में
Conclusion:
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को समझ में आ गया होगा Whatsapp पर Conference Video Call कैसे करें यदि आप सभी को अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।
दोस्तों आशा करता हूं आज का पोस्ट Whatsapp पर Conference Video Call कैसे करें आप सभी को पसंद आया होगा यदि आप सभी को आज का पोस्ट पसंद आया हो तो आप सभी इससे अपने हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर से शेयर करें ताकि और लोगों तक यह जानकारी पहुंच पाए और वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा पाए धन्यवाद।