नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और मेरे पोस्ट में दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि हम WhatsApp की Profile किस तरह से बदल सकते हैं, यदि आप सभी भी इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी आज के इस पोस्ट को आखरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
जैसे कि दोस्तों आप सभी को पता होगा WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला मैसेजिंग ऐप है, जिस पर हम फ्री में चैट कर सकते हैं साथ ही हमें वहां पर अन्य फ्यूचर मिलते हैं जिनका हम इस्तेमाल भी फ्री में कर सकते हैं, जैसे की Profile Pic लगाना जब हमारा नंबर किसी के मोबाइल में सेव हो और उसने हमारे नाम के साथ नंबर को सेव ना किया हो तो वह हमारी Profile Photo को देखकर हमें पहचान सकता है।
जैसे कि दोस्तों हम अपने मोबाइल में पहली बार WhatsApp को Download करके इस्तेमाल करते हैं, तो वहां पर हमें Profile Photo लगाने का ऑप्शन मिलता है मगर उसके बाद जब हमें Profile Photo Change करना होता है तो काफी सारे लोगों को Profile Photo Change करना नहीं आता है, और वह गूगल पर जाकर सर्च करते हैं Whatsapp DP कैसे Change करें तो इसीलिए आज की इस पोस्ट पर आपको यही बताया जाएगा कि आप सभी WhatsApp Profile Photo कैसे बदल सकते हैं।
जैसे कि आप सभी को पता होगा आज के समय में हर एक व्यक्ति अपनी Profile Photo को समय-समय पर बदलना चाहता है मगर सही जानकारी के ना होने के कारण वह Profile Photo नहीं बदल पाता यदि आप सभी भी सीखना चाहते हैं, कि WhatsApp Profile Photo किस तरह से बदल ली जाती है तो आप सभी पोस्ट में अब तक बने रहे मैंने आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी है तो चलिए शुरू करते हैं।
How To Change WhatsApp DP?
दोस्तों यदि आप सभी भी अपनी WhatsApp DP को Change करना सीखना चाहते हैं तो नीचे मैंने आप सभी को कुछ इंपोर्टेंट स्टेप्स बताए हैं, जिन्हें देख कर आप सभी बड़े ही आसानी से सीख सकते हैं कि WhatsApp Profile किस तरह से Change करते हैं तो आप सभी सभी पॉइंट को अच्छी तरह से पढ़ें।
- सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल में WhatsApp Application को ओपन करें और उसके बाद ऊपर 3 Dot में जाएं और Settings पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी को सबसे आपका Name और Profile Photo नजर आएगा आप सभी उस पर क्लिक करें।
- दोस्तों अब आप सभी ने जो भी Photo लगाया है उसके साथ आप सभी को एक Camera का ऑप्शन नजर आएगा आप सभी उस पर क्लिक करें।
- अब दोस्तों आपके सामने दो ऑप्शन नजर आएंगे पहला होगा Camera दूसरा होगी Gallery अब आप सभी जहां से भी Photo लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- मैं यहां पर Gallery वाले ऑप्शन पर क्लिक करता हूं अब आपके सामने आपकी Gallery ओपन हो जाएगी अब आप सभी जो भी Photo लगाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
- दोस्तों अब आपके सामने Crop करने का ऑप्शन आएगा आप अपने हिसाब से Photo को Corp करके Done पर क्लिक करें।
बधाई हो दोस्तों इतना काम करते हैं आपकी Profile Photo Change हो जाएगी अब आप सभी ने जो भी नहीं फोटो लगाई है वह सभी व्यक्ति को दिखना शुरू हो जाएगी।
Whatsapp DP कैसे हटाएँ?
दोस्तों कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी WhatsApp DP को हटाना चाहते हैं यदि आप सभी भी उन्ही में से हैं, तो मैं आप सभी को नीचे आसान भाषा में बताने वाला हूं कि आप सभी WhatsApp से DP कैसे हटा सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
- सबसे पहले दोस्तों आप सभी Whatsapp App ओपन करें।
- दोस्तों इसके बाद 3 Dot वाले ऑप्शन पर सिंपली क्लिक करें।
- इसके बाद अब आप Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- दोस्तों अब Profile या नाम पर क्लिक करें।
- इसके बाद अब दोस्तों Profile Photo के पास में दिखाए Camera पर सिंपली क्लिक करें।
- इसके बाद दोस्तों Dustbin या Delete का आइकॉन दिखाई देगा आप उस पर सिंपली क्लिक करें।
दोस्तों इतना काम करते ही आपके WhatsApp Profile Photo हट जाएगी और आपके Profile Photo की जगह पर ब्लैंक शो होने लग जाएगा अब तक दोस्तों हमने WhatsApp Profile Photo कैसे चेंज करें और कैसे हटाए इसके बारे में जान लिया है, अब हम जान लेते हैं कि हम WhatsApp पर अपना नाम कैसे चेंज कर सकते हैं।
Whatsapp Name Kaise Change Kare?
दोस्तों काफी सारे लोग ऐसे होते हैं जो अपने WhatsApp पर नाम को बदलना चाहते हैं, तो WhatsApp पर नाम चेंज करना बड़ा ही आसान है जाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले Whatsapp Application ओपन करें।
- इसके बाद दोस्तों ऊपर की ओर 3 Dot पर क्लिक करें।
- इसके बाद अब Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें और
- Profile Photo या नाम पर क्लिक करें।
- दोस्तों इसके बाद आपका नाम दिखाई देगा उसके सामने दिखाए Pencil के Icon पर क्लीक करें।
- यहाँ पर अपना Old Name हटाकर New Name लिखकर Save करें।
दोस्तों इतना काम करते ही आप अपने WhatsApp Account पर अपना नाम चेंज कर पाएंगे, आप याद रखे कि आप सभी लोग नाम की जगह पर केवल 25 ट्रैक्टर्स ही यूज कर सकते हैं साथ ही उसमें आप इमोजी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: How To Change Font Style In WhatsApp
Conclusion:
दोस्तों उम्मीद करता हूं आज का पोस्ट Whatsapp DP कैसे Change करें, आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा यदि आप सभी को अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करूंगा।
दोस्तो आशा करता हूं आज का पोस्ट Whatsapp DP कैसे Change करें, आपको काफी अच्छा लगा होगा और आपको सही जानकारी प्राप्त हुई होगी यदि आप सभी को पोस्ट पसंद आया हो तो आप सभी इसे अपने हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर से शेयर करें, ताकि उन लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।