नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू पोस्ट में दोस्तों आज मैं आप सभी को बताने वाला हूं, कि आप सभी Zomato App पर अपना Account कैसे बना सकते हैं, जाने के लिए आज की इस पोस्ट को आप सभी आखरी तक जरूर पढ़ें।
जैसे कि दोस्तों आप सभी को मालूम होगा आज से थोड़े समय पहले हमें कुछ भी चीज खानी होती थी जैसे कि समोसे, चौमिन आदि कोई भी चीज तो उसके लिए हमें अपने आसपास के रेस्टोरेंट पर जाना होता था और सामान खरीद के घर पर लाना होता था उसी के बाद हम उसे खा पाते थे।
मगर समय के साथ काफी सारी चीजें दोस्तों बदल गई अब ज्यादातर चीजें ऑनलाइन इस्तेमाल की जाती है इसी में से एक है, खाना और पीना अब आप सभी घर बैठे ऑनलाइन कोई भी चीज खाने की ऑर्डर कर सकते हैं, Zomato App से और अपने घर बैठे खाना मंगा सकते हैं।
मगर Zomato App से खाना ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको उसके ऊपर Account बनाना होता है, और काफी सारे लोगों को नहीं पता है कि Zomato App पर Account कैसे बनाया जाता है तो आज की पोस्ट उन सभी लोगों के लिए है, जिन्हें Zomato App पर Account बनाना नहीं आता है।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को स्टेप बाय स्टेप गाइड करने वाला हूं प्रॉपर तरीके से नॉलेज देने वाला हूं, कि आप सभी Zomato App पर अपना Account कैसे बना सकते हैं, और जो चाहे खाने का सामान अपने घर बैठे और कर सकते हैं।
Zomato App Per Account Kaise Banaye?
दोस्तों अगर आप सभी Zomato App पर अपना Account बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए मैंने आपको नीचे कुछ इजी स्टेप्स बताए हैं आप सभी उन्हें फॉलो करें।
- सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल में Google Play Store को ओपन करें।
- अब दोस्तों आप सभी सर्च बार में Zomato App सर्च करें और उसे अपने मोबाइल में Download करें।
- दोस्तों अब आप सभी Zomato App को अपने मोबाइल में ओपन करें।
- दोस्तों अब आप सभी को Zomato App आपको सारी की सारी Permission अच्छी तरह से Allow करना है।
- इसके बाद आप सभी को यहां पर अपनी Language को सिलेक्ट करना है।
- अब दोस्तों आप सभी को यहां पर अपना Mobile Number डालना है और Continue पर क्लिक करना है।
- अब दोस्तों आप के Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको उसे यहां पर डाल देना है।
- इसके बाद आप सभी को यहां पर अपना Full Name डाल देना है और Continue पर क्लिक करना है।
- अब दोस्तों आपका Zomato App पर Account बन जाएगा आप सभी Settings में जाकर अपनी Details Change भी कर सकते हैं।
तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी इन इजी स्टेप्स को अपने मोबाइल में ध्यान पूर्वक फॉलो करके Zomato App पर अपना Account बना सकते हैं, और ऑनलाइन घर बैठे कुछ भी खाना ऑर्डर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Flipkart App Per Account Kaise Banaye?
अंतिम शब्द।
दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने आप सभी को बताया है कि आप सभी Zomato App पर अपना Account कैसे बना सकते हैं, दोस्तों यदि आप सभी को आज का पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप सभी इसे अपने हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर से शेयर करें, ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।